हिन्दुस्तान में कोरोना ने कैसे दी दस्तक?
- आज जो हमारे मुल्क में हालात बर्पा है उसके लिए जिम्मेदार कौन?
- इसमें कोई शक की बात नहीं की भारतीय जनता पार्टी है।
- मैं इसलिए बोल रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी है वजह बस इतनी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत ये बात साफ साफ सबको मालूम है जब भी कोई डिजास्टर आता है तो केंद्र सरकार को उसके लिए तैयार रहना पड़ता है लेकिन नहीं हमारी केंद्र सरकार (बीजेपी) जो पॉवर में है वो ये बात को भूल गई की किस तरह अवाम की मदद की जाए किस तरह से डॉक्टर को PPE किट दी जाए ताकि मुल्क अवाम को इस बिमारी से बचाया जाए लेकिन नहीं सरकार को मालूम जनवरी में पहला केस हिन्दुस्तान में दस्तक देता है लेकिन केंद्र सरकार सोती रही जब सरकार की आंख खुली तो वो मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में लग गई इसलिए इस सरकार को जिममेदार ठहराया जा रहा है। बीजेपी सरकार बनाने में लगी रही और मुल्क के हालात बद तर से बद तर होते रहे यही बीजेपी का प्लान था जिस पर गोदी मीडिया काम कर रही थी।
- इसलिए आज मजदूर की हालत सबसे ज्यादा खराब है और सबसे ज्यादा बेरोज़गरी हमारे देश में ही है।
- और मुझे लग रहा जितने लोग कोरोना से नहीं मर रहे हैं उससे ज्यादा भूख़ से मर रहे हैं।
- मैं अपनी इस शेर के साथ मजमून को मुकम्मल कर रहा हूं।
- इजहार थोड़ा सा तुम हौसला रखना।
- कुछ लोगों से जरा सा फासला रखना।
- इंशा अल्लाह कोरोना भी ख़तम हो जाएगा।
- बस अपने रब से जरा सा राब्ता रखना।
No comments:
Post a Comment